CBSE पेपर लीक: 60 लोगों सहित 10 व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन से हुई पूछताछ

Edited By ASHISH KUMAR,Updated: 31 Mar, 2018 08:35 AM

cbse paper leak prakash jawedakar 10 whatsapp groups

सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि 10 व्हाट्सऐप ग्रुप में पेपर लीक किय गया था। इन ग्रुप के एडमिन सहित 60 अन्य लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि...

नेशनल डेस्क: सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि 10 व्हाट्सऐप ग्रुप में पेपर लीक किय गया था। इन ग्रुप के एडमिन सहित 60 अन्य लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि पेपर लीक कहां से हुआ था। जांच से ताल्लुक रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि ट्यूटरों और छात्रों से पूछताछ की गई और सभी ने कहा कि उन्हें किसी और से पेपर मिले थे। इस तरह का कोई संकेत नहीं है कि इन पेपरों को साझा करने के लिए पैसे लिए गए हैं।

पुलिस ने गुगल से मांगी जानकारी
पुलिस ने गूगल से भी उस ई-मेल पते के बारे में जानकारी मांगी है, जहां से सीबीएसई की प्रमुख को ई-मेल भेजकर सूचित किया गया था कि 10वीं कक्षा का गणित का पेपर लीक हो गया है। इस बीच 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के मामले में झारखंड के चतरा जिले के छह छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

'कथित तौर पर लीक हुए पेपर्स की नहीं होगी परीक्षा'
अफवाहों पर पर्दा डालते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कथित रूप से लीक हुए प्रश्न पत्रों के लिए दोबारा परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर अभी पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। इसकी जांच जारी है। इसलिए परीक्षा दोबारा कराई जाए या नहीं, इसे लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है।

जुलाई में होगी गणित की परीक्षा
शिक्षा सचिव स्वरूप ने कहा कि 10वीं की गणित की परीक्षा जुलाई में आयोजित कराई जा सकती है, जो सिर्फ दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में होंगे। हालांकि इस मामले में अगले 15 दिनों में ही फैसला कर लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ही यह परीक्षा कराई जाएगी। स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि कथित तौर पर कई विषयों के पेपर लीक होने की खबर फैली, जिसके बाद हमने सभी की जांच की और पाया कि सभी पेपर्स लीक नहीं हुए हैं।12वीं क्लास के जो पेपर्स शेयर हो रहे थे, दरअसल वो सीबीएसई के प्रश्न पत्र से अलग थे। गणित के पेपर से जुड़ी शिकायत पर बोर्ड ने कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले लीक के बारे में सीबीएसई अध्यक्ष की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक ई-मेल आया था। उन्होंने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने कहा था कि गणित का पेपर व्हाट्सऐप पर लीक हो गया है और इसे रद्द किया जाना चाहिए।

दो मामले हुए दर्ज
दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के संबंध में पहला मामला 27 मार्च को और गणित का पेपर लीक होने का मामला 28 मार्च को दर्ज किया गया। गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा क्रमश: 28 मार्च और 26 मार्च को हुई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस के दो उपायुक्तों, चार सहायक पुलिस आयुक्तों और पांच निरीक्षकों का एक विशेष जांच दल गठित किया गया है। यह दल संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) की निगरानी में काम कर रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!