केंद्र का निर्देश- वर्कप्लेस पर फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगवाएं...कर्मचारियों और उनके परिजनों का करवाएं टीकाकरण

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Jul, 2022 01:58 PM

center instructions organize free vaccination camps at workplace

केंद्र ने अपने सभी विभागों को कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि सभी पात्र कर्मियों और उनके परिजन को टीके की ऐहतियाती डोज फ्री दी जा सके।

नेशनल डेस्क: केंद्र ने अपने सभी विभागों को कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि सभी पात्र कर्मियों और उनके परिजन को टीके की ऐहतियाती डोज फ्री दी जा सके। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर सभी विभागों से अपने उन कर्मियों एवं उनके परिजन की गणना करने को कहा है, जिन्हें covid-19 रोधी कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके की ऐहतियाती खुराक दी जानी है, ताकि संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित हो सके।

 

‘आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत भारत सरकार ने हाल में ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' नाम से एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत उन सभी वयस्कों को ऐहतियाती खुराक नि:शुल्क दी जाएगी, जिन्हें दूसरा टीका छह महीने पहले लगा था। केंद्र सरकार के सभी विभागों/मंत्रालयों को जारी आदेश में कहा गया है कि यह पहल 15 जुलाई से 30 सितंबर, 20122 तक 75 दिन सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में लागू होगी। 20 जुलाई को जारी इस आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह के अनुसार, यह फैसला किया है कि कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव शिविर तत्काल आयोजित किए जाएं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!