निर्भया कोष से बसों में CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव को केन्द्र ने ठुकराया : केजरीवाल

Edited By Pardeep,Updated: 05 Dec, 2019 11:41 PM

center rejects proposal to install cctv cameras in buses from nirbhaya fund

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्भया कोष का इस्तेमाल कर 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया है। केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उस...

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्भया कोष का इस्तेमाल कर 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया है। 

केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उस बयान को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली ने 390 करोड़ रुपए के निर्भया कोष में से केवल 19 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें 390 करोड़ रुपए मिले ही नहीं।" उन्होंने कहा, "हाल ही में हमें 'वन स्टॉप सेंटर' स्थापित करने के लिए करीब 65 करोड़ रुपए मिले थे। हम बलात्कार पीड़ितों के लिए पहले ही एक सेंटर बना चुके हैं। हम जिलों में और अधिक सेंटर बना रहे हैं।" 

केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस लगाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि पूरी प्रणाली को नियंत्रित करने और निगरानी करने के लिए एक केंद्रीकृत कमांड रूम होगा। यह महिला यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाएगा और ऐप आधारित बस सूचना प्रणाली स्थापित करने में मदद करेगा।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!