रेफ्रिजरेंट्स के साथ AC के आयात पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन, नोटिफिकेशन जारी

Edited By Yaspal,Updated: 15 Oct, 2020 11:56 PM

central government bans import of ac with refrigerants notification issued

सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रशीतक (रेफ्रिजरेंट्स) के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगा दी। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा,...

नई दिल्लीः सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रशीतक (रेफ्रिजरेंट्स) के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगा दी। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्रशीतक के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गयी है। इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है।''
PunjabKesari
सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिये कदम उठा रही है। इससे पहले, जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगायी थी।
PunjabKesari
अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का किया जा सकेगा निर्यात
अब अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का निर्यात किया जा सकेगा. कोरोना महामारी में भारत सहित पूरी दुनिया में हैंड सैनिटाइजर की मांग में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दूसरी तरफ भारतीय सैनिटाइजर कंपनियां अपने उत्पाद दुनिया के बाजारों में बेचना चाहती है। इन्ही तथ्यों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह अहम फैसला लिया।

इससे पहले भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन मांग से अधिक उत्पादन होने की स्थिति में आते ही केंद्र सरकार ने इन नियमों में ढील देने का फैसला किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने अपने 1 जून 2020 के नोटिफिकेशन में संशोधन करते हुए फैसला लिया है कि डिस्पेंसर पंप के साथ कंटेनर में अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का निर्यात किया जा सकेगा। गुरुवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!