केंद्र सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही: केजरीवाल

Edited By Pardeep,Updated: 10 Aug, 2018 09:54 PM

cg is not taking effective steps to prevent crime against women kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और उप राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। एनडीएमसी के एक स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म की खबर के बाद...

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और उप राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। एनडीएमसी के एक स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म की खबर के बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की है। इस तरह के अपराध बढऩे के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अनिल बैजल पर आरोप लगाया और कहा कि यह एक ‘गंभीर मामला’ है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली में कानून व्यवस्था प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।’’ इसलिए हमने दिल्ली में सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूं कि सीसीटीवी लगाने के कुछ महीनों के भीतर ही दिल्ली में अपराध की दर में 30 से 40 फीसदी कमी आएगी।’’  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!