Chardham Yatra: केदारनाथ में लापरवाही? लैंडिंग करते कंट्रोल से बाहर हुआ हेलिकॉप्टर...मौजूद थे बड़ी संख्या में श्रद्धालु

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Jun, 2022 09:10 AM

chardham yatra negligence in kedarnath

उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ धाम में 31 मई को उतरते समय थम्बे एविएशन का एक हेलीकॉप्टर ‘हेलीपैड'' से टकरा कर उछल गया और 270 डिग्री मुड़ गया।

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ धाम में 31 मई को उतरते समय थम्बे एविएशन का एक हेलीकॉप्टर ‘हेलीपैड' से टकरा कर उछल गया और 270 डिग्री मुड़ गया। इसके बाद, DGCA ने हेलीकॉप्टर के पायलटों को उस वक्त सावधानी बरतने को कहा है जब कभी उतरने के दौरान पीछे से तेज गति से हवा बह रही हो। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने बताया कि DGCA ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

उन्होंने बताया कि 31 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे थम्बे एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक बेल 407 हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय अनियंत्रित हो गया। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर अस्थिर हालत में हेलीपैड की ओर आया और इसे स्पर्श करने के दौरान हेलीकॉप्टर जमीन से जोर से टकराया, कुछ ऊपर उठ गया और इसके बाद 270 डिग्री मुड़ गया, दोबारा जमीन पर जोर से टकराते हुए उतरा।

 

DGCA ने घटना के बाद एक परामर्श जारी है जिसमें इसने कहा है कि पायलटों को हेलीकॉप्टर उतारने के दौरान, खासतौर पर श्री केदारनाथ हेलीपैड पर, पीछे से तेज गति से हवा बहने पर सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी और सभी सकुशल थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है। अगर वहां पर हेलिकॉप्टर क्रैश करता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि उस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पर मौजूद भी थे और हेलिकॉप्टर के क्रैश होने पर काफी लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!