छठ पूजा 2019: सूर्यदेव ने किया उदय होने से इंकार, पढ़े कथा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Nov, 2019 07:15 AM

chhath puja 2019

एक बार सूर्यदेव के मन में विचार आया कि मैं हर दिन नियमपूर्वक नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करता हूं। तो क्यों न एक बार मनुष्यों के बीच जाकर देखूं कि आखिर लोग मेरी इस सेवा के बारे में क्या सोचते हैं?

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक बार सूर्यदेव के मन में विचार आया कि मैं हर दिन नियमपूर्वक नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करता हूं। तो क्यों न एक बार मनुष्यों के बीच जाकर देखूं कि आखिर लोग मेरी इस सेवा के बारे में क्या सोचते हैं? सूर्यदेव वेष बदलकर मनुष्यों के बीच आ पहुंचे। इन्होंने सूर्य की सेवा के बारे में लोगों से पूछना शुरू किया।

PunjabKesari Chhath Puja 2019

एक ने कहा कि बेचारे को छुट्टी भी नहीं मिलती। दूसरे ने कहा अभागे को एक दिन की जिंदगी मिलती है, रोज जीता और रोज मरता है। तीसरे ने उन्हें आग उगलने वाला निर्जीव पिण्ड मात्र बताया। लोगों की जैसी आदत है, निन्दा करने व दोष ढूंढने की, इसके अनुसार वे सूर्य के संबंध में भी बातें कर रहे थे। प्रशंसा करने वाला एकाध ही मिला।

ज्यादातर तो निन्दा करने वाले ही थे। सूर्य नारायण को मनुष्यों के इस व्यवहार पर बहुत दुख हुआ। वह सोचने लगे कि जिनके लिए मैं इतना कष्ट सहता हूं और नि:स्वार्थ सेवा में लगा रहता हूं उनके मुख से दो शब्द प्रशंसा के भी न निकले। ऐसे लोगों की सेवा करना व्यर्थ है। उन्होंने दूसरे दिन उदय होने से इंकार कर दिया।

PunjabKesari Chhath Puja 2019

उनकी पत्नी ने जब पतिदेव के कर्म विमुख होने का समाचार सुना तो उनके पास पहुंची और विनीत भाव से कहा कि घटिया लोगों का काम पत्थर फैंकना है और महान लोगों का काम उन्हें झेलना है। कोई कितने ही पत्थर फैंके, समुद्र में वे डूबते ही चले जाते हैं। सहनशीलता उन्हें उदरस्थ करती जाती है। पत्थर का प्रहार तो घड़े नहीं सह पाते, वे एक ही चोट में टूट जाते हैं। भगवन्, आप समुद्र-जैसे हैं, घड़े का अनुकरण क्यों करते हैं? सूर्यदेव ने अपनी गरिमा को समझा और अपने रथ पर सवार होकर हर दिन की तरह यात्रा पर चल दिए।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!