मोदी सरकार को भी आखिरकार रास आया रमन का सुराज अभियान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Mar, 2018 01:36 PM

chhattisgarh bjp amit shah narendra modi

छत्तीसगढ़ में पिछले एक दशक से लगातार वर्ष में एक बार आम लोगो के बीच पहुंचने,उनकी समस्याएं सुनने,विकास कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानने एवं उनमें लोगो की जरूरतों के अनुसार बदलाब कर सत्ता के खिलाफ आम लोगो में असन्तोष खत्म करने का मुख्यमंत्री डा.रमन...

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले एक दशक से लगातार वर्ष में एक बार आम लोगो के बीच पहुंचने,उनकी समस्याएं सुनने,विकास कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानने एवं उनमें लोगो की जरूरतों के अनुसार बदलाब कर सत्ता के खिलाफ आम लोगो में असन्तोष खत्म करने का मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह का सबसे पसंदीदा नायाब कार्यक्रम सुराज अभियान केंद्र की चार वर्ष पुरानी मोदी सरकार को भी रास आ गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के अध्यक्ष अमित शाह की कल नई दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की हुई बैठक में देशभर में 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम सुराज अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसमें आम लोगो से संवाद स्थापित करने,उन्हे केंद्र सरकार के कार्यक्रमों एवं उनके लाभों को बताने के लिए केंद्रीय मंत्री,सांसद,भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी जाएंगे।  

छत्तीसगढ़ में डा.सिंह 14 वर्षों से प्रति वर्ष भीषण गर्मी में चलाए जाने वाले इस अभियान में इन दिनों राज्य के गांवों में हेलीकाप्टर से आकस्मिक रूप से पहुंचकर पेड़ों के नीचे चौपाले लगाकर लोगो की समस्याएं सुनने,उन्हे विकास की सौगाते देने और लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को दंडित करने मे जहां जुटे है,वहीं मोदी सरकार इससे प्रभावित होकर लगभग इसी तर्ज पर अगले लगभग एक माह देशभर में पहुंचने जा रही है।  

मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ का सुराज अभियान भले ही अभी रास आया है,लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री रहते मई 13 में प्रधानमंत्री मोदी राजनांदगांव में इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री डा.सिंह की सार्वजनिक सराहना करते हुए कह चुके है कि..इस दौर में जबकि अधिकांश सरकारे एवं उनके मुखिया दो तीन वर्ष में लोकप्रियता गंवा बैठते है और जनता में उनके प्रति जनाक्रोश उमड़ पड़ता है..रमन सिंह में साहस है कि वह जनता के बीच जाकर हर वर्ष अपनी सरकार का हिसाब देते है..।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!