छत्तीसगढ़ के रायपुर में भयंकर हादसा, अस्पलाल में आग लगने से 5 कोरोना मरीजों की मौत

Edited By vasudha,Updated: 18 Apr, 2021 10:26 AM

chhattisgarh incident hospital fire corona patients

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी घटना सामने आई है। यहां के पचपेड़ी नाका चौक स्थित राजधानी अस्पताल में भयंकर आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 5 कोरोना मरीजों की की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि अफरा-तफरी में...

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी घटना सामने आई है। यहां के पचपेड़ी नाका चौक स्थित राजधानी अस्पताल में भयंकर आग लग गई,  जिसकी चपेट में आने से 5 कोरोना मरीजों की की मौत हो गई।  मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि अफरा-तफरी में मरीजों को स्ट्रेचर में डालकर अस्पताल के बाहर लाया गया।

PunjabKesari

अचानक आग लगने की सूचना पर पुलिस दल और दमकल वाहनों घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना में एक मरीज की जलने से तथा चार अन्य मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीज भर्ती थे। जिस वार्ड में आग लगी उस वार्ड में नौ मरीजों को रखा गया था। आग लगने के बाद अन्य मरीजों को वहां से निकाला गया, लेकिन पांच मरीजों को नहीं बचाया जा सका।

PunjabKesari
अधिकारी ने  बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।  आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जताया है तथा मृत मरीजों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

PunjabKesari

 राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव घटनास्थल पहुंच गए हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!