तमिलनाडु के लोग चाहते हैं सत्ता परिवर्तन:  चिदंबरम

Edited By vasudha,Updated: 18 Apr, 2019 10:20 AM

chidambaram says people from tamil nadu want government change

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने वीरवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं। चिदंबरम ने शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु के लोग...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने वीरवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं। चिदंबरम ने शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु के लोग केंद्र औेर राज्य में सरकार में बदलाव चाहते हैं। इसी वजह से कांग्रेस, द्रमुक और अन्य सहयोगी दलों द्वारा गठित धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील मोर्चा को लोगों की ओर से इतना भरपूर समर्थन मिल रहा है।

देश में सभी धर्म समान 
इस क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि हमें अपनी संप्रभुता का संरक्षण करना होगा। हमारा मानना है कि सभी धर्म समान हैं और कानून के समक्ष हर व्यक्ति समान है। मुझे विश्वास है कि धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील मोर्चा लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। 

चिदंबरम ने लोगों से की मतदान की अपील
इस मोर्चे का गठन सबसे पहले 1971 में हुआ था और उसके बाद से हर बार इस मोर्चे का गठन किया गया। इसे 1971, 1980, 1996, 1998, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में विजय हासिल की थी। चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील मोर्चा के पक्ष में मतदान किया है और इस चुनाव में उसकी जीत होगी। उन्होंने लोगों से मोर्चे के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!