PM मोदी से मिले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, जानें क्या कुछ हुईं बात

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jun, 2021 09:46 PM

chief minister mk stalin met pm modi know what happened

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य को कोविड-19 टीकों का अतिरिक्त डोज देने का अनुरोध किया है। पिछले महीने मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी...

नई दिल्लीः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य को कोविड-19 टीकों का अतिरिक्त डोज देने का अनुरोध किया है। पिछले महीने मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी आए स्टालिन ने यहां प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की। उन्होंने तमिलनाडु में स्थित केन्द्र सरकार के टीका उत्पादन संयंत्रों को फिर से चालू करने का भी अनुरोध किया। गौरतलब है कि राज्य में टीका उत्पादन का एक संयंत्र चेन्नई में चेंगलपेट में जबकि दूसरा नीलगिरि में है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब 30 मिनट चली बैठक को संतोषजनक बताते हुए, स्टालिन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।'' उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सौंपे ज्ञापन में तमिलनाडु के लिए बकाया राशि राज्य को जारी करने की मांग की गयी है।

राज्य की मांगें दोहराते हुए स्टालिन ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) सहित पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली सभी प्रवेश परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में पूरा-पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!