अरुणाचल में मुख्यमंत्री पेमा खांडू सबसे अमीर, करीब 163 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Apr, 2019 08:20 AM

chief minister pema khandu richest in arunachal

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुक्तो सीट से तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री पेमा खांडू राज्य के 184 उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं और उनके पास करीब 163 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

ईटानगर/भुवनेश्वर: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुक्तो सीट से तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री पेमा खांडू राज्य के 184 उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं और उनके पास करीब 163 करोड़ रुपए की संपत्ति है। ए.डी.आर. की रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचन कार्यालय में जमा किए गए उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में पता चला कि विधानसभा चुनाव में खड़े 184 में से 131 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि 67 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है, वहीं 44 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़ की संपत्ति है। खांडू 2016 में कांग्रेस से भाजपा में आ गए थे। उन्होंने अपने हलफनामे में 1,43,87,82,786 करोड़ की चल और 19,62,75,356 करोड़ की अचल संपत्ति की घोषणा की है। वहीं ओडिशा के गरीब क्षेत्र में स्थित लोकसभा की 4 सीटों पर 10 ऐसे उम्मीदवार हैं जो करोड़पति हैं। इन 10 करोड़पतियों में से 3-3 बीजद, कांग्रेस और भाजपा के हैं जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!