असमः सीएम सरमा की दो टूक, हिंसा के बाद भी सिपझार में जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Edited By Yaspal,Updated: 24 Sep, 2021 07:05 PM

chief minister sarma bluntly encroachment removal campaign will continue

असम के दर्रांग जिले स्थित सिपझार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना में 11 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में न्यायिक जांच का आदेश...

नेशनल डेस्कः असम के दर्रांग जिले स्थित सिपझार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना में 11 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया है। एक सवाल के जवाब में सरमा ने कहा कि सिपाझार में अतिक्रमण हटाने का अभियान अब भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि में इसे जारी रखना होगा। हम बिना किसी आधार के 30-40 एकड़ भूमि आवंटित नहीं कर सकते, बाकी लोग कहां जाएंगे। लेकिन हां, इसे लेकर मैं उनके साथख एक बार फिर बातचीत करूंगा।

सीएम ने आगे कहा कि लोगों को एक स्थान से हटाने के काम में पुलिस को शामिल करना महत्वपूर्ण नहीं है। बातचीत से भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए चार महीने से विचार-विमर्श किया जा रहा था। इसे लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की थी और ऐसे लोगों को भूमि आवंटित करने को लेकर सहमति जताई थी जिनके पास कोई जमीन नहीं है। 27 हजार एकड़ जमीन का हमें उत्पादक उपयोग करना है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वहां पर एक मंदिर था लेकिन उस पर भी अतिक्रमण कर लिया गया था।

इसके अलावा इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में एक कैमरामैन इस दौरान मारे गए एक व्यक्ति के शव को उछल-उछल कर लात मारता दिख रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि हम इसकी जांच करेंगे कि कैमरामैन घटनास्थल पर कैसे पहुंचा और क्यों उसने एक निश्चित व्यक्ति पर हावी करने की कोशिश क्यों की। बता दें कि उक्त कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सरमा ने कहा कि आप एक वीडियो से सरकार को बदनाम नहीं कर सकते। 1983 के बाद से यह इलाका हत्याओं के लिए कुख्यात है... अन्यथा, सामान्यत: लोग मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करते। मैंने हर ओर अतिक्रमण देखा है। शांतिपूर्ण अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सहमति बनी थी, लेकिन किसने उकसाया?  उन्होंने कहा कि यह अभियान तात्कालिक आवश्यकता है। यह केवल एक रात के अंदर नहीं किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!