मुख्य सचिव पिटाई मामला: केजरीवाल से कल पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 May, 2018 04:08 PM

chief secretary beating case delhi police will interrogate kejriwal

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु की कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस 18 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरेंद्र सिंह ने आज पुष्टि की कि केजरीवाल से मुख्य सचिव की कथित पिटाई के मामले में पूछताछ की...

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु की कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस 18 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरेंद्र सिंह ने आज पुष्टि की कि केजरीवाल से मुख्य सचिव की कथित पिटाई के मामले में पूछताछ की जाएगी। सिंह ने बताया कि इस संबंध में केजरीवाल को नोटिस जारी कर जांच से जुड़ने को कहा गया है। उपायुक्त ने बताया कि नोटिस भेजकर कहा गया है कि पुलिस इस मामले में पूछताछ करने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे उनके पास जाएगी। उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए पुलिस ने केजरीवाल को स्थान तय करने का विकल्प दिया है। केजरीवाल या तो घर पर अथवा फिर कार्यालय में इस मामले से जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं।
PunjabKesari
यह है मामला
यह मामला इसी वर्ष 19 फरवरी की मध्य रात्रि का है। पुलिस इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है। मुख्य सचिव के साथ हुई इस घटना के समय मुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वी.के. जैन भी मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में आप के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 23 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्ट भी अपने कब्जे में ले चुकी है जिनकी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
PunjabKesari
जैन ने इस घटना के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार का पद छोड़ दिया था। अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल के अलावा पुलिस आप के विधायकों राजेश गुप्ता, नितिन त्यागी, राजेश रिषी, रितुराज गोविंद, मदनलाल, प्रवीण कुमार, अजय दत्त, संजीव झा और दिनेश मोहनिया से भी पूछताछ कर चुकी है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!