भारत में लोकसभा चुनाव होने तक आतंकी मसूद पर बैन टालना चाहता था चीन और PAK

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 May, 2019 10:09 AM

china and pakistan wanted avoid ban on masood till the election in india

भारत की बड़ी कूटनीति के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया।

नई दिल्लीः भारत की बड़ी कूटनीति के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया। वहीं इसी बीच जो खबर सामने आई है वो यह कि चीन और पाकिस्तान मसूद पर बैन के प्रस्ताव को भारत में लोकसभा चुनाव खत्म होने तक टालना चाहते थे। माना जा रहा है कि मसूद पर बैन से सीधा फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सकता है। दरअसल चीन और पाकिस्तान को लग रहा था कि पीएम मोदी मसूद पर फायदा उठा सकते हैं इसलिए दोनों देश प्रस्ताव को टालने की हर संभव कोशिश कर रहे थे लेकिन अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के दबाव के आगे दोनों देशों को झुकना पड़ा।
PunjabKesari
पुलवामा हमले के बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र में नया प्रस्ताव पेश किया था लेकिन चीन ने इसे भी रोक दिया और कहा कि उसे इस पर बातचीत के लिए अभी और समय चाहिए। इस पर अमेरिका ने चीन को दो टूक में जवाब दिया था कि अब प्रस्ताव 1267 कमेटी में नहीं, सीधे सुरक्षा परिषद में आएगा। सुरक्षा परिषद में ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो वहां खुली बहस होती है, जबकि 1267 कमेटी में बंद दरवाजे बातचीत होती है। इस पर चीन दवाब में आ गया।
PunjabKesari
अमेरिका ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को भी कहा था कि वे सीधी बातें तो करते हैं पर वैसे फैसले नहीं लेते। अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना की गलती ठीक करने की जरूरत है। पाकिस्तान और चीन ने बहुत चाहा कि मसूद पर बैन 15-16 मई तक रूक जाए पर ऐसा नहीं हो पाया। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को बयान आया कि जब तक मसूद पकड़ मं नहीं आ जाता भारत इसको लेकर प्रयत्नशील रहेगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!