लद्दाखः गालवन नदी पर चीन की फिर दिखी हलचल, दोनों देशों ने बढ़ाई फौज

Edited By Yaspal,Updated: 18 May, 2020 10:19 PM

china india increase vigilance after the skirmish on the border

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच एक बार तनाव की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गालवन नदी के किनारे चीनी सेना के कुछ टेंट देखे गए हैं। इसके बाद भारत ने भी यहां फौज की तैनाती बढ़ा दी है। 1962 की जंग के दौरान भी गालवन नदी का यह क्षेत्र...

नेशनल डेस्कः लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच एक बार तनाव की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गालवन नदी के किनारे चीनी सेना के कुछ टेंट देखे गए हैं। इसके बाद भारत ने भी यहां फौज की तैनाती बढ़ा दी है। 1962 की जंग के दौरान भी गालवन नदी का यह क्षेत्र युद्ध का प्रमुख केंद्र था। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच यहां तनाव देखा गया है। इस बीच, चीन ने कहा है कि भारत ने यह तनाव शुरू किया है। लेकिन, हमें यकीन है कि यहां डोकलाम जैसे हालात नहीं बनेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि नौ मई को नॉर्थ सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों में झड़प हुई थी। उसी दौरान लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास चीनी सेना के हेलिकॉप्टर देखे गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने भी सुखोई समेत दूसरे लड़ाकू विमानों से पेट्रोलिंग शुरू कर दी।
PunjabKesari
दिल्ली की पैनी नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के दिनों में एलएसी पर चीन की हरकतों पर सरकार पैनी नजर रख रही है। चीन की सैन्य गतिविधियां और तैनाती इस क्षेत्र में बढ़ी हैं। हालात को देखते हुए भारत ने भी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। इस क्षेत्र में अकसर झड़पें होती रही हैं। इस बार मामला इसलिए गंभीर नजर आता है, क्योंकि यह करीब एक हफ्ते से जारी है। 
PunjabKesari
1962 में चीन ने यहीं पोस्ट घेरा था
गालवन नदी का यह क्षेत्र 1962 की भारत-चीन जंग में भी खास था। यहां पर भारतीय सेना का एक पोस्ट था, जिसे चीनी सैनिकों ने घेर लिया था। इसके बाद झड़प जंग में तब्दील हो गई थी। पिछले सप्ताह आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा था- आपको किसी भी झड़प की जानकारी दी जाएगी। 10 स्थान ऐसे हैं जहां हम हर रोज बातचीत करते हैं। यहां हालात पहले की ही तरह हैं। एक या दो स्थानों पर कभी-कभार घटनाएं हो जाती हैं। यह तब भी होता है जब कमांडर्स बदले जाते हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!