मसूद अजहर पर बोला चीन- मामले को और उलझाएगा अमेरिका का कदम

Edited By vasudha,Updated: 29 Mar, 2019 06:46 PM

china says action in the azhar case is not like giving shelter to terrorists

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल करने की राह में बार-बार रोड़े अटकाने की अपनी हरकत पर चीन ने बचाव किया है। चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद विरोधी समिति के...

नेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल करने की राह में बार-बार रोड़े अटकाने की अपनी हरकत पर चीन ने बचाव किया है। चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद विरोधी समिति के अधिकार को कमतर समझ रहा है। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए जबरन लाया गया यह प्रस्ताव सिर्फ इस मामले को और उलझाएगा।
PunjabKesari

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को चीन की मुसलमानों के प्रति शर्मनाक पाखंडकी आलोचना करते हुए कहा था कि चीन अपने यहां 10 लाख से ज्यादा मुसलमानों को प्रताड़ित कर रहा है लेकिन दूसरी तरफ वह हिंसक इस्लामिक आतंकी समूह को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध से बचाता है। चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने के भारत के प्रस्ताव को बाधित किये जाने के चीन के कदम के संदर्भ में यह बात कही थी। 
PunjabKesari
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां मीडिया से कहा कि अगर ऐसा है तो जिस देश ने सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में अधिकतम तकनीकी अड़चनें खड़ी की उसे ज्यादा आतंकियों को शरण देने वाला होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि संरा प्रतिबंध समिति में तकनीकी रोक लगाने की परंपरा समिति के नियमों के अनुरूप है। 
PunjabKesari


अमेरिका के प्रत्यक्ष संदर्भ के बगैर गेंग ने कहा कि अगर कोई देश तकनीकी रोक की वजह से चीन पर आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाता है तो क्या इसका मतलब यह है कि क्या ऐसे रोक लगाने वाले सभी देश आतंकियों को प्रश्रय दे रहे हैं? अगर इसका कोई अर्थ निकलता है तो क्या हम कहें कि अधिकतम अड़चन खड़ी करने वाला देश आतंकियों का सबसे बड़ा प्रश्रयदाता है?
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!