सी.आई.एस.एफ. द्वारा पिछले साल दिल्ली हवाई अड्डे पर 80 साल के बुजुर्ग का भेष बनाकर अमरीका जा रहे 32 साल के एक व्यक्ति को पकड़े जाने की घटना को हवाई घटनाओं की वैश्विक सूची में स्थान मिला है। सी.आई.एस.एफ. ने बहरूपिया यात्री को पिछले साल 8 सितम्बर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा था।
नई दिल्ली: सी.आई.एस.एफ. द्वारा पिछले साल दिल्ली हवाई अड्डे पर 80 साल के बुजुर्ग का भेष बनाकर अमरीका जा रहे 32 साल के एक व्यक्ति को पकड़े जाने की घटना को हवाई घटनाओं की वैश्विक सूची में स्थान मिला है। सी.आई.एस.एफ. ने बहरूपिया यात्री को पिछले साल 8 सितम्बर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा था। अहमदाबाद निवासी पटेल सफेद पगड़ी बांधकर और अपनी दाढ़ी को सफेद रंग से रंगकर व्हीलचेयर पर न्यूयॉर्क की उड़ान पकडऩे के लिए पहुंचा था। उसने अपनी उम्र 81 साल बताकर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।
मेकअप कलाकार को भी दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने उसका मेकअप करने वाले मेकअप कलाकार को भी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। हवाई अड्डों की सुरक्षा का दायित्व देखने वाले सी.आई.एस.एफ. के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि उपनिरीक्षक राजवीर सिंह द्वारा यात्री जयेश पटेल की असाधारण जांच किए जाने की घटना सी.आई.एस.एफ. के लिए गर्व का विषय है। दिल्ली हवाई अड्डे पर ही इसी तरह की एक और घटना पिछले साल नवम्बर में भी हुई थी। इस घटना में 48 वर्षीय एक व्यक्ति लुफ्थांसा एयरलाइन का नकली पायलट बनकर हवाई अड्डे पर घूम रहा था।
अयोध्या में नहीं मिल रही ‘श्रीराम प्रतिमा’ के लिए जमीन, दोबारा चिन्हित भूमि पर भी हुआ...
NEXT STORY