देश की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी, 30 से ज्यादा हवाई अड्डों पर CCTV की कमी

Edited By vasudha,Updated: 24 Sep, 2018 01:37 PM

cisf warn of security risks at airports

सरकार भले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने के तमाम दावे करती हो, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। देश के अधिकांश एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है। इस बात का खुलासा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की हालिया ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है...

नेशनल डेस्क:  सरकार भले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने के तमाम दावे करती हो, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। देश के अधिकांश एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है। इस बात का खुलासा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की हालिया ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है।
PunjabKesari
रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में देश के 30 से ज्यादा हवाई अड्डों पर सीसीटीवी कैमरों, सामानों की एक्स-रे मशीन, बम डिटेक्टर और वॉकी-टॉकी की कमी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सीआईएसएफ की जांच प्रक्रिया में अक्सर दिक्कत आती है, क्योंकि 6 हवाई अड्डों पर सुरक्षा दिशा-निर्देशों के अनुसार 30 दिनों की अवधि के लिए अनिवार्य डिजिटल सीसीटीवी रिकॉर्डिंग रखने की सुविधा मौजूद नहीं है।
PunjabKesari
सीआईएसएफ ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में 34 ऐसे हवाई अड्डों को सुरक्षा समझौता के मद्देनजर हाईलाइट किया है, जिनमें सुरक्षा बेहद कमजोर है। सीआईएसएफ अधिकारी के अनुसार, 34 हवाई अड्डों पर 1,882 कैमरों की कमी है, जिसकी सूचना भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) को दे दी गई है। वहीं, कुछ हवाई अड्डे ऐसे भी हैं, जहां डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कुछ हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया गया है। बता दें कि देश के हवाई अड्डों, बंदरगाहों, पावर प्लान्ट और सभी संवेदनशील सरकारी भवनों की सुरक्षा के लिए 1969 में सीआईएसएफ का गठन किया गया था। देश के 98 में से 60 एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास ही है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!