बदले-बदले से कुमारस्वामी के सुर, बोले-दान में नहीं मिली है CM की कुर्सी

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Jun, 2018 11:20 AM

cm chair is not found in donation hd kumaraswamy

जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी भले ही कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री बन गए हों लेकिन पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस का गुणगान करते नहीं थकने वाले सीएम कुमारस्वामी के सुर अब बदले-बदले से नजर आने लगे हैं।

बेंगलुरु: जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी भले ही कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री बन गए हों लेकिन पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस का गुणगान करते नहीं थकने वाले सीएम कुमारस्वामी के सुर अब बदले-बदले से नजर आने लगे हैं। सीएम पद मिलने पर कांग्रेस को क्रेडिट देने वाले कुमारस्वामी अब यह कहते दिख रहे हैं कि वे किसी की दया से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने सीएम की कुर्सी दान में नहीं दी है।
PunjabKesari
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें पूर्व सीएम सिद्धारमैया एक बैठक में बजट पर चर्चा कर रहे हैं। सिद्धारमैया कह रहे हैं कि जब बजट तैयार हो जाएगा तब इसे परमिशन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास लेकर जाएंगे। इसी बैठक के बाद से कुमारस्वामी का कुर्सी वाला बयान आया है। 
PunjabKesariसिद्धारमैया का कहना है कि जो बजट उन्होंने पेश किया था, वही आगे बढ़ाया जाए। उनका मानना है कि अगर नया बजट पेश किया गया तो पूरा फोकस जेडीएस पर हो जाएगा जबकि कुमारस्वामी का कहना है कि जब विधायक नए चुनकर आए हैं तो बजट भी नय ही पेश होना चाहिए। बता दें कि कर्नाटक की कमान संभालने के बाद कहा था कि वे कांग्रेस की वजह से सीएम बने हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!