ड्राइवर बने सीएम चंद्रबाबू नायडू, खाकी वर्दी पहन कर चलाया ऑटो रिक्शा

Edited By vasudha,Updated: 04 Feb, 2019 01:12 PM

cm chandrababu naidu drive auto rickshaw

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेता वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आंध्रप्रदेश में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का भी नाम जुड़ गया है। वह ड्राइवरों वाली खाकी वर्दी पहनकर सड़कों पर उतरे और खुद ऑटो रिक्शा भी चलाया...

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेता वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आंध्रप्रदेश में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का भी नाम जुड़ गया है। वह ड्राइवरों वाली खाकी वर्दी पहनकर सड़कों पर उतरे और खुद ऑटो रिक्शा भी चलाया। सीएम का यह अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए। 
PunjabKesari

दरअसल मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर्स को आजीवन टैक्स फ्री कर दिया है। इस ऐलान से खुश होकर सैकड़ों ऑटो रिक्शा ड्राइवर उनके आवास पर पहुंचे जहां सीएम ने  ऑटो रिक्शा पर खड़े होकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं इस राज्य का पहला ड्राइवर हूं। 
PunjabKesari

नायडू ने कहा कि मैं आंध्र प्रदेश को चलाकर विकास की तरफ ले जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों और ट्रैक्टर्स के लिए मोटर वाहन टैक्स खत्म कर दिया है। इसके चलते राज्य पर हर साल 141 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। पर ये फैसला ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स के हित में है। सीएम खुद ऑटो रिक्शा चलाकर लोगों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीतत की। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!