छत्तीसगढ़: सीएम के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, 21 सितंबर तक भेजा जेल, ब्राह्मणों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Edited By Yaspal,Updated: 07 Sep, 2021 05:10 PM

cm s father nand kumar baghel arrested sent to jail till september 21

सामाजिक द्देष फैलाने के आरोप में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल को रायपुर की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया।  राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में गत 05 सितम्बर को ब्राह्मण समाज दो लोगो...

नेशनल डेस्कः सामाजिक द्देष फैलाने के आरोप में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल को रायपुर की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया।  राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में गत 05 सितम्बर को ब्राह्मण समाज दो लोगो ने मुख्यमंत्री के पिता नन्द कुमार बघेल के खिलाफ उनके ब्राह्मणों के खिलाफ दिए बयान की वायरल हो रहे वीडियों का हवाला देते हुए धारा 153(ए) एवं धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।।उन पर समुदायों के बीच जानबूझकर सामाजिक द्धेष फैलाने तथा समुदायों के बीच शत्रुता,घृणा एवं वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने का आऱोप है।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस उत्तरप्रदेश के आगरा में गिरफ्तार कर आज रायपुर पहुंची और उन्हे एक स्थानीय अदालत में पेश किया।श्री बघेल ने जमानत के लिए आवेदन नही किया जिसके बाद अदालत ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में (21 सितम्बर तक) जेल भेजने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद उन्हे रायपुर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया।श्री बघेल लगभग 86 वर्ष के हैं। वह इन दिनों उत्तरप्रदेश के दौरे पर थे और उऩ्होने लखऩऊ में पिछले दिनों ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान दिया था। पुलिस ने इस मामले में आवेदन ले लिया था लेकिन प्राथमिकी दर्ज नही की थी। जिस पर इसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया था।

इसकी जानकारी होने पर मुख्यमंत्री बघेल ने सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि..उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी से सामाजिक सछ्वाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से मुझे भी दु:ख हुआ है..।उन्होने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ कि ये बात कही जा रही है कि मेरे पिता होने के नाते उन पर कार्रवाई नही होंगी। वह स्पष्ट कर देना चाहते है कि कानून से ऊपर कोई नही है। उनकी सरकार सभी को एक ही द्दष्टि से देखती है।

बघेल ने कहा था कि पिता जी से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है। हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यतायें भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो।उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!