उत्तराखंडः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्म में भर्ती, पाए गए थे कोरोना संक्रमित

Edited By Yaspal,Updated: 28 Dec, 2020 07:10 PM

cm trivendra singh rawat admitted to delhi emm found corona infected

कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। इससे पहले बुखार आने के बाद उन्हें देहरादून में सरकारी दून अस्पताल में भर्ती...

नई दिल्लीः कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। इससे पहले बुखार आने के बाद उन्हें देहरादून में सरकारी दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। सूत्रों ने बताया कि रावत को दोपहर करीब 12:30 बजे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां खासकर कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है।

रावत के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री को आवश्यक परीक्षण के लिए एम्स स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है और रविवार रात से उनका बुखार भी कम हुआ है। हालांकि, उनके फेफड़े में हल्का संक्रमण है। हल्का बुखार आने के बाद रावत रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था। इससे पहले, 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद वे पृथकवास में चले गए। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!