पाकिस्तान के मंदिर में दर्शन व पूजा करने से रोका, सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज

Edited By Tanuja,Updated: 29 Mar, 2021 11:02 AM

complaint against staff of pak temple for stopping devotees from praying

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिंदू समुदाय के दो लोगों ने एक प्राचीन शिव मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...

 पेशावर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिंदू समुदाय के दो लोगों ने एक प्राचीन शिव मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मी उन्हें दर्शन पूजा नहीं करने दे रहे हैं।प्रांत के मनशेरा जिले के गांधियन क्षेत्र में स्थित मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर श्याम लाल और सज्जन लाल की ओर से शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई।

 

शिकायत में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन पूजन करने से रोकना कानून के खिलाफ है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सदस्य और सीनेटर गुरदीप सिंह, विधायिका के सदस्य रवि कुमार और बफा पुलिस थाने के प्रभारी को शिकायत में वादी बनाया गया है। शिकायतकर्ताओं ने हजारा डिवीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक से मामले को सुलझाने का आग्रह किया है और मंदिर में दर्शन पूजन करने की अनुमति मांगी है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!