NRC पर अफवाह फैलाने को लेकर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज

Edited By vasudha,Updated: 26 Sep, 2019 12:58 PM

complaint filed against kejriwal for spreading rumors on nrc

नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप यानी एनआरसी (NRC) को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमाती जा रही है। एनआरसी पर झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई  गई है...

नेशनल डेस्क: नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप यानी एनआरसी (NRC) को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमाती जा रही है। एनआरसी पर झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई  गई है। 

PunjabKesari

भारतीय जनता पार्टी के नेता नीलकांत बख्शी और आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने पार्लियामेंट स्ट्रीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित निदशानिर्देशों पर अफवाह फैला रहे हैं और झूठ प्रसारित कर रहे हैं। साथ ही कहा कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्थान के नागरिकों की घुसपैठियों के साथ तुलना कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 शिकायत में ​कहा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री उनके साथी एनआरसी के बारे में मीडिया में जानबूझकर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे न केवल एनआरसी के बारे में जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है बल्कि साथ ही शहर में कानून की व्यवस्था की भी समस्या खड़ी होने की संभावना है।  

PunjabKesari

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एनआरसी लागू होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि यदि ऐसा होता है तो दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा। इसपर मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल के ज्ञान पर सवाल उठाया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!