लोकसभा की बैठक स्थगित होने के बाद अन्नाद्रमुक, कांग्रेस के सदस्यों के तीखी नोंकझोंक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Mar, 2018 03:59 PM

congress aiadmk sonia gandhi ravneet singh

लोकसभा में आज कांग्रेस सदस्यों की कथित टीका-टिप्पणी से नाराज हुए अन्नाद्रमुक के कुछ सदस्यों की उनसे तीखी तकरार होते देखी गई और बाद में अन्य सांसदों के हस्तक्षेप के बाद ही स्थिति शांत हो सकी। दोपहर करीब 12:30 बजे सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित...

नई दिल्ली: लोकसभा में आज कांग्रेस सदस्यों की कथित टीका-टिप्पणी से नाराज हुए अन्नाद्रमुक के कुछ सदस्यों की उनसे तीखी तकरार होते देखी गई और बाद में अन्य सांसदों के हस्तक्षेप के बाद ही स्थिति शांत हो सकी। दोपहर करीब 12:30 बजे सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित होने के बाद जब अन्नाद्रमुक के सदस्य आसन के पास से लौट रहे थे तो कांग्रेस के कुछ सदस्यों के साथ उनकी नोंकझोंक होती देखी गई। अन्नाद्रमुक सदस्यों का कहना था कि कांग्रेस के सदस्य उनके खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर आसन के समीप नारेबाजी कर रहे थे और सदन में इसी शोर-शराबे और अव्यवस्था का हवाला देते हुए लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में असमर्थता जताई। 

अप्रसन्न हुए अन्नाद्रमुक के कुछ सदस्य कांग्रेस सांसदों की कथित टिप्पणी के बाद वहीं रुक गए और नाराजगी प्रकट करने लगे। अन्नाद्रमुक के एक-दो सदस्यों को कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खडग़े से नाराजगी भरे लहजे में कुछ कहते देखा गया जहां पास में ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी थीं। बाद में रंजीत रंजन, रवनीत सिंह बिट्टू, दीपेंद्र हुड्डा समेत पार्टी के अन्य सदस्यों ने हस्तक्षेप किया और अन्नाद्रमुक के सदस्यों को रोकने का प्रयास किया। कुछ सदस्यों ने सोनिया के आसपास घेरा बना लिया। 

अन्नाद्रमुक के सदस्य यह कहते सुने गए कि वे पानी का गंभीर मुद्दा उठा रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं। बाद में अन्नाद्रमुक के ही पी वेणुगोपाल और अन्य सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद सदस्य शांत हुए और स्थिति सामान्य हुई। बाद में सदन से बाहर संवाददाताओं से बातचीत में खडग़े ने आरोप लगाया कि यह सरकार प्रायोजित प्रदर्शन है और वह अन्नाद्रमुक के सदस्यों को हंगामा करने के लिए उकसा रही है ताकि अविश्वास प्रस्ताव को नहीं लिया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘अगर अविश्वास प्रस्ताव ले लिया गया तो सरकार की हकीकत सामने आ जाएगी और उसकी छवि पर असर पड़ेगा।’’ 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!