बेरोजगारी दर बढ़ने पर भड़की कांग्रेस, कहा- ‘हाउडी मोदी’ की जगह रोजगार पर ध्यान दे सरकार

Edited By Yaspal,Updated: 26 Sep, 2019 07:17 PM

congress angry over increasing unemployment rate

कांग्रेस ने सरकार पर शिक्षा तथा बेरोजगारी के अवसर ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे देश के समक्ष नये संकट खड़े हो गये हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में ‘हाउडी'' मोदी जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की बजाय

नई दिल्लीः कांग्रेस ने सरकार पर शिक्षा तथा बेरोजगारी के अवसर ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे देश के समक्ष नये संकट खड़े हो गये हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में ‘हाउडी' मोदी जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की बजाय इन चुनौतियों पर ध्यान देना चाहिए।
PunjabKesari
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में शिक्षा की स्थिति तथा बेरोजगारी को लेकर हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सेंटर फॉर मानिटरिंग ऑफ इंडियन इकानोमी ने रिपोर्टें दी हैं।
PunjabKesari
इन दोनों रिपोर्ट में दिये गये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले और अत्यधिक निराशाजनक हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़े चिंताजनक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल मई में बेरोजगारी की दर 7.03 प्रतिशत रही है जो 50 साल में सर्वाधिक है।
PunjabKesari
बेरोजगारी का यह आंकड़ा अगस्त में इससे और आगे निकल गया और बेरोजगारी 8.19 प्रतिशत तक पहुंच गयी जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा है। दुनिया में बेरोजगारी का औसत चार प्रतिशत है लेकिन भारत में यह उसके दोगुना से अधिक हो गया है।
PunjabKesari
प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह से स्नातक तथा इससे आगे की पढाई कर चुके शिक्षित बेरोजगारों का आंकड़ा भी बेहद चौंकाने वाला है। उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों का आंकड़ा 15 प्रतिशत है जो दुनिया के औसत आंकड़े से दोगुना से अधिक है। पुरुषों में बेरोजगारों की दर छह प्रतिशत है जबकि महिला बेरोजगारों की दर 17.06 प्रतिशत है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!