न्यूनतम आय को लेकर कांग्रेस का नया ऐलान- महिलाओं के खाते में जाएंगे 72,000 रुपये

Edited By vasudha,Updated: 26 Mar, 2019 11:58 AM

congress announces the money will be transferred to the accounts of homemakers

कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत कांग्रेस ने गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना आय देने वाले राहुल गांधी के ऐलान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा ​कि 72,000 रुपये घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना(न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने के चुनावी वादे के लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या विरोधी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 72000 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे।  

PunjabKesari

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा न्याय 

  • न्यूनतम आय योजना यह योजना महिला केंद्रित होगी। इसके तहत पैसा घर की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा।
  • इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा।
  • इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे।      
  • मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं।

PunjabKesari

पीएम को बताया ढोंगी

  • पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?
  • मोदी जी और भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं। नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी।     
  • वित्त मंत्री अरूण जेतली जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे।

PunjabKesari

कांग्रेस के न्याय के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किये जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अबराजनीति आयोग बन गया है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!