अमित शाह और पवार के मिलने की खबरों ने बढ़ाया राजनीतिक माहौल, कांग्रेस ने पूछा- बताएं क्या बात हुई

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Mar, 2021 10:17 AM

congress asked tell me what happened

देश के गृह मंत्री अमित शाह और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात की खबरों के बाद रानीतिक गलियारों में सियासी पारा गरमा गया है। हालांकि, एनसीपी इस मीटिंग की खबरों को खारिज कर रही है।

नेशनल डेस्क: देश के गृह मंत्री अमित शाह और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात की खबरों के बाद रानीतिक गलियारों में सियासी पारा गरमा गया है। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। शरद पवार की अमित शाह से गुप्त मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पूछा कि अगर देश के गृह मंत्री किसी बड़े नेता से मिलते हैं, तो देश को जानने का हक है कि बड़े नेताओं के बीच क्या बात हुई। हालांकि, एनसीपी इस मीटिंग की खबरों को खारिज कर रही है। 

मलिक ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इन दोनों नेताओं की मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के अखबार में खबर छापी है कि शरद पवार साहब और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से मुलाकात की। बीते दो दिनों से ट्विटर पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं, ऐसी कोई भी मुलाकात दोनों के बीच नहीं हुई है। इन खबरों को लेकर मलिक ने भाजपा पर हमला बोला है। उनका कहना है कि इस तरह की बातें करके भ्रम पैदा करना BJP का तरीका है। फिलहाल ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है।

'हर चीज को सार्वजनिक नहीं किया जाता'
बता दें कि एनसीपी के दो बड़े नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार शाम अहमदाबाद पहुंचे थे। इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर गए। माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने गांधीनगर में कुछ गुप्त मुलाकातें कीं हैं। लेकिन इन खबरों को उस वक्त हवा मिली जब शाह ने रविवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता में कथित मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि हर चीज को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!