कांग्रेस का भाजपा पर हमला, बौखलाहट में उठा रही अगस्ता वेस्टलैंड का मुद्दा

Edited By Yaspal,Updated: 06 Dec, 2018 08:32 PM

congress attack on bjp agustawestland issue raised in the scandal

कांग्रेस ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपना खौप छिपाने की बौखलाहट में बेवजह अगस्ता वेस्टलैंड...

नई दिल्लीः कांग्रेस ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपना खौप छिपाने की बौखलाहट में बेवजह अगस्ता वेस्टलैंड मामला उछालकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

PunjabKesari

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगलि ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा था और उस पर जुर्माना लगाकर तीन हजार करोड़ रुपए वसूल किए लेकिन भाजपा सरकार ने इसी दागी कंपनी को सम्मान दिया और एक गुनाहगार को ताज पहनाकर लाभ पुहंचाया है।

PunjabKesari
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुए भ्रष्टाचार में भागीदार है और अपना दाग छिपाने के लिए जोर से शोर मचाते हुए बौखलाहट में कांग्रेस पर अंगुली उठा रही है, जबकि असलियत यह है कि कांग्रेस की सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को सजा दी और भाजपा ने उसे लाभ का मजा चखाया।

PunjabKesari

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ शिकायत की, ठेका रद्द कराया और तीन हजार करोड़ की रिकवरी भी की। इसके विपरीत भाजपा ने उसे 100 नेवी हेलीकाप्टर के लिए बुलाया और ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा बनाकर एक संदेहास्पद कंपनी की ताजपोशी की।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!