आर्थिक सर्वेक्षण को कांग्रेस ने बताया खोखला, कहा- रंग-बिरंगे ग्राफ के सिवा कुछ नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 31 Jan, 2020 08:09 PM

congress called the economic survey hollow said  nothing but colorful graph

कांग्रेस ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर सरकार पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसमें गढ़े गये नये शब्द पिरोने, अपने काम की खुद तरीफ के पुल बांधने और कुछ अच्छे रंग बिरंगे ग्राफ के अलावा देश के मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर कुछ नहीं कहा गया

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर सरकार पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसमें गढ़े गये नये शब्द पिरोने, अपने काम की खुद तरीफ के पुल बांधने और कुछ अच्छे रंग बिरंगे ग्राफ के अलावा देश के मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
PunjabKesari
कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरभ वल्लभ ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में आर्थिक हालात को लेकर कोई सरोकार नजर नहीं आते है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को जब 2020-21 का बजट पेश करेंगी तो उनके बजट भाषण की शुरुआत 45 साल की सबसे बड़ी बेरोजगारी से शुरू होकर इस समस्या के समाधान के लिए उठाए जाने के उपायों पर भी बात करेंगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी तो अब प्रमुख समस्या है इसको कैसे खत्म किया जाना है इस बारे में बताने के साथ ही यह भी उम्मीद रहेगी कि वह 47 साल की ग्रामीण खपत में आए ठहराव को खत्म करने, विनिर्माण गतिविधियों को बढाने के उपायों के बारे में भी बात करेंगे।
PunjabKesari
प्रवक्ता ने कहा कि इस बार ‘थालीनॉमिक्स' की बात की गई है। यह नया शब्द ठीक उसी तरह से है जैसे तीन चार साल पहले ‘मोदीनॉमिक्स' की बात होती थी, जिसका पहला और अंतिम अध्याय नोटबंदी था। उस शब्द को हटा लिया गया है और अब नया शब्द ‘थालीनॉमिक्स' जोड़ा गया है। ‘थालीनॉमिक्स' बढि़या है और बताया जा रहा है कि थालियां सस्ती हो रही हैं, लेकिन प्याज के साथ ही अन्य खाद्यान, दालें और सब्जियां आदि की कीमतें बढ रही हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक विषमता है और इसके बारे में सर्वेक्षण में कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि देश में एक प्रतिशत लोगों के पास जो संपत्ति है वह देश के 75 प्रतिशत कम आय वर्ग के लोगों की कुल संपत्ति के चार गुना से ज्यादा है। इस आर्थिक विषमता को नियंत्रण करने के लिए कुछ नहीं कहा गया है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!