कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के ‘भड़काऊ बयानों' की चुनाव आयोग से शिकायत की, सख्त कार्रवाई की मांग

Edited By shukdev,Updated: 28 Jan, 2020 07:11 PM

congress complains to bjp  provocative statements  demands strict action

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित नारे और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादास्पद बयान को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग में शिकायत की और कहा कि ‘भड़काऊ बयान'' देने वालों नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस...

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित नारे और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादास्पद बयान को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग में शिकायत की और कहा कि ‘भड़काऊ बयान' देने वालों नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंल चुनाव आयोग पहुंचा और भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर शिकायत की। चोपड़ा ने कहा,‘भाजपा के नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने आयोग को बताया कि भाजपा के लोगों ने पहले हिंसा भड़काई थी। हमने अंदेशा जताया कि ये लोग इस तरह की भाषा का उपयोग करके दोबारा हिंसा फैलाना चाहते हैं।'

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा,‘प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर और खुद गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे साफ होता है कि भाजपा अपनी हार की डर से बौखलाकर सांप्रदायिक माहौल पैदा करना चाहती है।' उन्होंने कहा,‘चुनाव आयोग ने हमें विश्वास दिलाया है कि वह दिल्ली का माहौल खराब नहीं होने देगा।' माकन ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और मामले में कार्रवाई करेगा। हम लोगों ने कहा है कि स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार से हटाया जा सकता है। हमने मांग की है कि मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।'

दरअसल, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को एक विवाद पैदा करते हुए कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को मारने वाला' भड़काऊ नारा लगाने के लिए लोगों को उकसाया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!