कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट, राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा में नहीं लिया हिस्सा

Edited By Yaspal,Updated: 05 Feb, 2019 09:00 PM

congress did not take part in walkout discussions on president s address

कांग्रेस ने क्रम के अनुसार उसके सदस्य को बोलने का मौका नहीं देने का आरोप लगाते हुये आज लोकसभा से बहिर्गमन किया और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया...

नई दिल्लीः कांग्रेस ने क्रम के अनुसार उसके सदस्य को बोलने का मौका नहीं देने का आरोप लगाते हुये आज लोकसभा से बहिर्गमन किया और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया। सदन में दोपहर बाद दो बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। तृणमूल के हँगामे के बीच ही चर्चा शुरू हुई। इस दौरान बीच में एक बार के स्थगन के बाद दोपहर ढाई बजे चर्चा दुबारा शुरू हुई।
PunjabKesari
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जब कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे को बोलने का मौका दिया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं बोलना चाहता हूँ, लेकिन सदन में व्यवस्था नहीं है।’’ इसके बाद अध्यक्ष ने दूसरे सदस्यों को बोलने का मौका दे दिया।  एक बार फिर कार्यवाही स्थगित होने के बाद शाम चार बजे जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो तृणमूल ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच टकराव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की माँग करते हुये सदन से बहिर्गमन कर दिया। उस समय श्री खडगे सदन में नहीं थे
PunjabKesari
अध्यक्ष ने बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब का नाम चर्चा के लिए पुकारा। महताब ने बोलना शुरू ही किया था कि कांग्रेस नेता सदन में आये और अध्यक्ष पर क्रम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुये कहा कि अब जब सदन में व्यवस्था है तो उनकी पार्टी भी चर्चा में शामिल होना चाहती है। उन्होंने कहा कि सदस्यों की संख्या के आधार पर उनकी पार्टी को पहले मौका मिलना चाहिये था।
PunjabKesari
लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें समझाया कि वह सदन में नहीं थे। इसलिए महताब को मौका दिया गया। इस पर खडगे ने कहा कि क्रम के अनुसार अन्नाद्रमुक के. पी. वेणुगोपाल को पहले मौका दिया जाना चाहिए था जिसके कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा सदस्य हैं। अध्यक्ष ने कहा कि वेणुगोपाल भी सदन में नहीं थे लेकिन, खडगे ने उनकी बात नहीं सुनते हुये बहिर्गमन की घोषणा की और कांग्रेस के सभी सदस्य सदन से बाहर चले गये। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!