कर्नाटक में कांग्रेस की अंतिम सूची जारी, सिद्दारामैया 2 सीटों से लड़ेंगे चुनाव

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Apr, 2018 04:33 PM

congress final list released in karnataka

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी की गई सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें मुख्यमंत्री सिद्दारामैया को बादामी सीट से भी उम्मीदवार बनाया गया है।...

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी की गई सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें मुख्यमंत्री सिद्दारामैया को बादामी सीट से भी उम्मीदवार बनाया गया है। वे डॉ देवराज पाटिल की जगह उम्मीदवार बनाए गए हैं। गौरतलब है कि वे इस चुनाव में दो सीटों से लड़ रहे हैं।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने आज यहां सूची जारी करते हुए बताया कि के.पी. चन्द्रकला को एच.एस. चंद्र मौली की जगह मदिकेरी से, एम. श्रीनिवास को गुरप्पा नायडू की जगह पद्मनाभ नगर से, के.एस. रेणु को एम.आर. सीताराम की जगह मल्लेश्वरम से, के सदाक्षारी को बी नन्ज्मारी की जगह तिप्तुर से तथा एच पी राजेश को ए.एल. पुष्प की जगह जगलुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा डॉ बी इनामदार को कित्तूर से, विठ्ठल धोंधिबा कटक धोंध को नाग्थान सुरक्षित सीट से, एम एन साली को सिंदगी से, सईद यासीन को रायचूर से एवं एन ए हरीश को शांति नगर से उम्मीदवार बनाया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!