दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (पढ़ें 11 जून की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 11 Jun, 2019 02:11 AM

congress general secretary priyanka gandhi on a two day visit to rae bareli

कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अपनी मां एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली आयेंगी। पार्टी  सूत्रों ने सोमवार को बताया...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अपनी मां एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली आयेंगी। पार्टी  सूत्रों ने सोमवार को बताया कि श्रीमती वाड्रा 11 जून को शाम साढ़े सात बजे फुर्सतगंज हवाई अड्डा पहुंचेगी जहां से वह भुईमऊ अतिथिगृह जायेंगी।
PunjabKesari
प्रफुल्ल पटेल से आज फिर होगी पूछताछ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से करोड़ों रुपये के हुए उड्डयन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। पटेल से ईडी आज फिर पूछताछ करेगी।
PunjabKesari
केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज
दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें महिलाओं के लिए मेट्रो और डीटीसी बसों में मुफ्त सफर की योजना पर पर चर्चा हो सकती है। केजरीवाल इस दौरान दिल्‍ली सरकार के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा की उम्‍मीद जताई जा रही है।
PunjabKesari
नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने ब्रिटेन के हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है जिस पर आज सुनवाई होनी है। इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने गुरुवार को नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 जून तक के लिए बढ़ा दी थी।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग होगी। इस बैठक में योगी सरकार औद्योगिक नीति पेश कर सकती है। कैबिनेट बैठक में तीन आईटी पार्क को भी मंजूरी मिल सकती है। इस बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, कैबिनेट बैठक में लोक भवन का नाम अटल भवन रखने पर भी चर्चा हो सकती है।
PunjabKesari
खेल
क्रिकेट : श्रीलंका बनाम बंगलादेश (विश्वकप-2019)
PunjabKesari
हॉकी : जापान बनाम पोलैंड (एफ.आई.एच.)
फुटबाल : फीफा अंडर-20 विश्वकप-2019

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!