कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, कार्ति चिंदबरम को मिला टिकट

Edited By shukdev,Updated: 24 Mar, 2019 07:25 PM

congress got another list of jati karti chidambaram got tickets

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है जिसमें 10 नाम हैं। इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है। कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन...

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की है जिसमें 10 नाम हैं। इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु के शिवगंगा से टिकट दिया गया है। कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले समेत भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।  कांग्रेस की सूची में महाराष्ट्र से चार, बिहार से तीन तथा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नाम है। 

Congress releases list of 10 candidates-Tariq Anwar to contest from Bihar's Katihar,BK Hariprasad to contest from Bengaluru South, Karti Chidambaram to contest from Tamil Nadu's Sivaganga & Suresh Dhanorkar to contest from Chandrapur in Maharashtra #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/9RUbnkBQ2I

— ANI (@ANI) March 24, 2019

राकांपा के पूर्व नेता तारिक अनवर को बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। पार्टी ने अपने पूर्व महासचिव बी के हरिप्रसाद को कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है।           पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन और नामों को मंजूरी दी है उनमें बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद और पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ जम्मू कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूक मीर शामिल हैं। 

PunjabKesariइसके साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र के अकोला से हिदायत पटेल, रामटेक (अनुसूचित जाति) से किशोर उत्तमराव गजभिये और हिंगोली से सुभाष वानखेडे को भी उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर से अपना उम्मीदवार बदलते हुए यहां से विनायक भंगाडे की जगह सुरेश धानोरकर को अब उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अब तक कुल 227 उम्मीदवार उतारे हैं।  

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!