कांग्रेस ने देश के गरीबों के लिए नारा देने के सिवाय कुछ नहीं किया: शाह

Edited By shukdev,Updated: 26 Apr, 2019 08:03 PM

congress has done nothing except giving slogan to the poor of the country shah

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस की न्यूनतम आय (न्याय) योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के गरीबों के लिए नारा देने के सिवाय कुछ नहीं किया। शाह ने साथ ही आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि ‘अगर वहां से...

जालोर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस की न्यूनतम आय (न्याय) योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के गरीबों के लिए नारा देने के सिवाय कुछ नहीं किया। शाह ने साथ ही आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि ‘अगर वहां से गोली आएगी तो उसके जवाब में गोला जाएगा।'

राजस्थान के जालौर के पास रामसीन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,‘राहुल बाबा जगह-जगह घूमते हैं और कहते हैं कि हम गरीबों को न्याय दिलाएंगे। आपकी पांच पीढ़ियों ने देश पर 55 साल तक राज किया। इतने सालों में आप लोगों ने सिर्फ देश के गरीबों के लिए नारा देने के अलावा कोई काम नहीं किया।' उन्होंने कहा, ‘हम जो घोषणा पत्र लेकर आये हैं उसमें स्पष्ट कहा गया है कि मोदी सरकार फिर से बनने के बाद देशभर के सभी किसानों को दिए जाने वाले ऋण पर ब्याज नहीं लिया जाएगा और 60 साल के किसान को पेंशन दी जाएगी।'

शाह ने कहा, ‘एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश के अंदर उत्साह था,हर जगह पटाखे फूट रहे थे। लेकिन दो जगहों पर मातम था, एक पाकिस्तान में दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी के कार्यालय में। मुझे समझ में न हीं आया कि आतंकवादी पाकिस्तान में मारे गए और नूर इनके चेहरे का क्यों गायब था?' आतंकवाद की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि ‘आपकी नीति आपको मुबारक, आप इलू इलू करो हमारी नीतियां स्पष्ट हैं। अगर वहां से गोली आएगी तो यहां से उसके जवाब में गोला जाएगा।

ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।' शाह ने कहा, ‘यह चुनाव देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का चुनाव है, यह चुनाव देश के सम्मान बढ़ाने का है। यह चुनाव आतंकवादियों को सबक सिखाने का चुनाव है। यह चुनाव पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का चुनाव है।'उन्होंने कहा, ‘ये चाहते हैं कश्मीर भारत से अलग हो जाए। कांग्रेस के साथी कहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता है।'

उन्होंने कहा कि कश्मीर हिन्दुस्तान का अभिन्न हिस्सा है। भारत माता का मुकुटमणि है। इसको हमसे कोई छीन नहीं सकता। जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के तन में प्राण है तब-तक हिन्दुस्तान से कश्मीर को कोई अलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा 2014 से 2019 तक जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने काम किया है उस काम के कारण मोदी जी ने पूरे देश के लोगों का मन जीतने का काम किया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!