नहीं रहे महाराष्ट्र कांग्रेस नेता और सांसद वसंत चव्हाण, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Aug, 2024 10:15 AM

congress leader and lok sabha mp vasant chavan passes away

महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस के लोकसभा सांसद वसंत चव्हाण ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और हाल ही में उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी। सांस लेने में समस्या के चलते उन्हें हैदराबाद के क्रीम्स अस्पताल में भर्ती कराया...

नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस के लोकसभा सांसद वसंत चव्हाण ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और हाल ही में उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी। सांस लेने में समस्या के चलते उन्हें हैदराबाद के क्रीम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।

PunjabKesari
रविवार को उनकी स्थिति और गंभीर हो गई, जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने जानकारी दी है कि वसंत चव्हाण का अंतिम संस्कार नांदेड़ में किया जाएगा।

PunjabKesari
बता दें वसंत चव्हाण ने पहली बार साल 2009 में नायगांव विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर महाराष्ट्र विधानसभा में कदम रखा। उन्होंने यह चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। इसके बाद उनकी राजनीतिक यात्रा में तेजी आई और सितंबर 2014 में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने से पहले मई 2014 में उन्हें लोक लेखा समिति में नियुक्त किया गया था। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने नायगांव सीट से जीत हासिल की। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में नांदेड़ लोकसभा सीट से भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!