कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को सिंघू बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की और लंगर सेवा में हिस्सा लिया। सुरजेवाला के मुताबिक, उन्होंने किसान नेताओं से मिलकर कांग्रेस की तरफ से उनके प्रति समर्थन
नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को सिंघू बॉर्डर पहुंचकर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की और लंगर सेवा में हिस्सा लिया। सुरजेवाला के मुताबिक, उन्होंने किसान नेताओं से मिलकर कांग्रेस की तरफ से उनके प्रति समर्थन भी जताया।

कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘नया साल, नया संकल्प ! ये संघर्ष असली “धर्मयुद्ध है खेत-खलिहान बचाने का, देश बनाने का ! आज नव वर्ष पर सिंघू बॉर्डर पर किसान नेताओं से मिल सोनिया जी के नेतत्व में कांग्रेस का अटूट समर्थन दोहराया। लंगर सेवा में अपना योगदान दिया।'' उल्लेखनीय है कि तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर दिल्ली के निकट हजारों किसान एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।

केरल : ब्रिटेन से लौटे 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 5,000 से ज्यादा नए मामले
NEXT STORY