तिरंगा फहराने को लेकर भिड़े कांग्रेसी नेता, जमकर चले थप्पड़-घूंसे

Edited By shukdev,Updated: 26 Jan, 2020 02:08 PM

congress leaders clash for hoisting the tricolor slaps and punches

मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस के नेता झंडा फहराने को लेकर आपस में भिड़ गए। कांग्रेस नेताओं ने बीच जमकर हाथापाई भी हुई। इंदौर में कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस के दो...

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस के नेता झंडा फहराने को लेकर आपस में भिड़ गए। कांग्रेस नेताओं ने बीच जमकर हाथापाई भी हुई। इंदौर में कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस के दो नेताओं देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच थप्पड़ और घूंसे चलने लगे बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया। 

#WATCH Madhya Pradesh: Two Congress leaders, Devendra Singh Yadav and Chandu Kunjir, entered into a brawl during the flag hoisting ceremony during #RepublicDay celebrations at the party office in Indore. They were later calmed down with the help of police intervention. pic.twitter.com/Q9NcEJ3Sw5

— ANI (@ANI) January 26, 2020

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस पर रविवार को नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया। मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रदेशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक प्रदेश को देश में नंबर वन प्रदेश बनाना है। 

PunjabKesari
परेड के बाद स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान किसानों के ऋण माफी योजना, उद्यानिकी खेती झांकी, शिक्षा विभाग झांकी, अंबेडकर गांधी सद्भावना की झांकी, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की झांकी, आदिवासी समाज के पारिवारिक नृत्य, केंद्रीय जेल, मलखम, वन विभाग समेत प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की झांकिया निकाली गईं। मुख्यमंत्री ने मंच पर ही गृह निर्माण संस्थानों के पीड़ितों को प्लाॅट और फ्लैट के दस्तावेज सौंपते हुए प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी समेत पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!