ऑफ द रिकार्ड: जब ऑफिस ऑफ प्रॉफिट में गई जया बच्चन की राज्यसभा सदस्यता

Edited By Anil dev,Updated: 13 May, 2019 11:10 AM

congress madan mohan uttar pradesh jaya bachchan abdul kalam

सियासत में एक नेता द्वारा पार्टी और सरकार में 2 पदों पर रहना आम बात है लेकिन संवैधानिक तौर पर सांसद अथवा विधायक रहते हुए यदि आप 2 तरफ  से सरकारी वेतन ले रहे हैं तो आपकी सदस्यता पर तलवार लटक सकती है। ऑफिस ऑफ  प्रॉफिट को लेकर बने इस कानून का शिकार जया...

इलैक्शन डैस्क: सियासत में एक नेता द्वारा पार्टी और सरकार में 2 पदों पर रहना आम बात है लेकिन संवैधानिक तौर पर सांसद अथवा विधायक रहते हुए यदि आप 2 तरफ  से सरकारी वेतन ले रहे हैं तो आपकी सदस्यता पर तलवार लटक सकती है। ऑफिस ऑफ  प्रॉफिट को लेकर बने इस कानून का शिकार जया बच्चन हो चुकी हैं। दरअसल जया के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश फिल्म डिवैल्पमैंट काऊंसिल की चेयरपर्सन बना दिया था। 

PunjabKesari

जया के इस पद को ऑफिस ऑफ  प्रॉफिट का मामला बताते हुए कांग्रेस नेता मदन मोहन ने राष्ट्रपति और चुनाव आयोग के पास उनकी सदस्यता रद्द करने को लेकर याचिका दायर कर दी थी। याचिका में संविधान की धारा 102 और 103 का हवाला देते हुए जया बच्चन पर ऑफिस ऑफ  प्रॉफिट का फायदा लेने का आरोप लगाया गया। पूरे मामले में राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की सलाह ली तो आयोग ने इसे ऑफिस ऑफ  प्रॉफिट का मामला बताया जिस पर तत्कालीन राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने मार्च 2006 को उनकी सदस्यता रद्द कर दी। हालांकि यह फैसला 2006 में आया लेकिन उनकी सदस्यता पिछली तिथि यानी 14 जुलाई 2004 से ही रद्द की गई और 4 जुलाई 2004 को उनके राज्यसभा सदस्य बनने के 10 दिन बाद से यह फैसला प्रभावी हो गया था। 

PunjabKesari

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने जया की सदस्यता बचाने के लिए फिल्म डिवैल्पमैंट काऊंसिल की चेयरपर्सन सहित 79 पदों को ऑफिस ऑफ  प्रॉफिट के दायरे से बाहर रखने का बिल पास कर दिया लेकिन संविधान के जानकार समझे जाते तत्कालीन गवर्नर ने सरकार के इस बिल को मंजूरी नहीं दी। चुनाव आयोग और राष्ट्रपति के फैसले के बाद जया बच्चन सुप्रीम कोर्ट भी गईं लेकिन उन्हें अदालत की तरफ  से कोई राहत नहीं मिली।  

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!