टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है: मणिशंकर अय्यर

Edited By Anil dev,Updated: 30 Jan, 2020 03:26 PM

congress mani shankar iyer narendra modi yashwant sinha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से निकाली गई गांधी शांति यात्रा के समापन के...

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े करने वाले हम नहीं, यह सरकार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से निकाली गई गांधी शांति यात्रा के समापन के मौके पर अय्यर ने यह टिप्पणी की। अय्यर ने कहा, सिन्हा जी ने इस यात्रा को निकालकर इस सरकार को दिखाया है कि हम डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य होता है कि हमारी राजनीतिक शक्तियां कुछ दब गयी थी। इन महिलाओं के बारे में कहा जाता था कि ये बाहर नहीं निकल सकतीं। वो कह रही है कि भारत और संविधान हमारा है और तिरंगा हमारा परचम है।

टुकड़े टुकड़े करने वाले हम नहीं यह सरकार है
अय्यर ने कहा , टुकड़े टुकड़े करने वाले हम नहीं यह सरकार है। यह साफ है कि हमें देश की अखंडता को बचाकर रखना होगा। उन्होंने कहा कि वो हमें भले ही पाकिस्तान परस्त कहें, लेकिन इनको बताया जाए कि हम भारत को बचाने निकले हैं। जदयू से निकाले गए पवन वर्मा ने कहा, यह यात्रा का समापन नहीं, नयी मुहिम का आगाज है। इस वक्त यह कोशिश की जा रही है कि देश की स्थिरता, प्रेम और सौहार्द को बिगड़कर राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। उन्होंने कहा, देश को बांटने वालो शक्तियों का हम सब भारतीय के तौर पर मुकाबला करेंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!