कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नहीं पहुंचे राहुल, अविश्वास प्रस्ताव पर सोनिया गांधी ने की चर्चा

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Jul, 2018 02:25 PM

congress parliamentary party meeting today

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतविभाजन से एक दिन पहले आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें शुक्रवार को लोकसभा में सरकार को घेरने और विपक्षी दलों में व्यापक सहमति बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में...

नई दिल्लीः सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतविभाजन से एक दिन पहले आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें शुक्रवार को लोकसभा में सरकार को घेरने और विपक्षी दलों में व्यापक सहमति बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद नहीं थे, हालांकि सोनिया गांधी मौजूद रहीं। बैठक के बाद पार्टी के एक सांसद ने बताया, ‘‘इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा और मतविभाजन को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विपक्षी दलों के बीच व्यापक सहमति बनाने की कोशिश करेगी।
PunjabKesari
संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव नोटिस को चर्चा एवं मतविभाजन के लिए स्वीकार कर लिया। इस पर शुक्रवार को चर्चा होगी। PunjabKesariकांग्रेस ने कल कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार की विभिन्न मोर्चों पर ‘विफलताओं और जुमलों’ को उजागर करेगी और उसे उम्मीद है कि इस प्रस्ताव पर वह ‘‘सफल’’ रहेगी। पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कल संसद भवन परिसर में पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में कहा था, ‘‘किसने कहा कि हमारे पास संख्या नहीं है।’’

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!