कांग्रेस की पोस्टर राजनीति, लिखा- 'नफरत नहीं प्यार से जीतेंगे'

Edited By vasudha,Updated: 22 Jul, 2018 01:01 PM

congress poster politics

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगना काफी सुर्खियां बटौर रहा है। इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने मुंबई में पोस्टर जारी किए है...

नेशनल डेस्क: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगना काफी सुर्खियां बटौर रहा है। इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने मुंबई में पोस्टर जारी किए हैं जिसमें पीएम मोदी के गले लगते राहुल की तस्वीर है। साथ ही पोस्टर में लिखा है नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे। 
PunjabKesari
इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष को किसी सार्वजनिक पद के लिए अक्षम नेता बताया तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि राहुल पूरी शिष्टता के साथ गले मिले और मोदी द्वारा उनपर निशाना साधने से नफरत की राजनीति की पोल खुल गई। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी जब पाकिस्तानी नेता नवाज शरीफ से गले मिलना स्वीकार कर सकते हैं तो वह अपने ही देशवासी से गले मिलना क्यों नहीं पचा पा रहे। 

PunjabKesari
बता दें कि कांग्रेस ने देश भर में अपने चुनाव प्रचार की नई टैगलाइन निर्धारित कर दी है। शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी से गले मिलने के बाद यह बात कही थी। उनकी इस टैगलाइन को मुंबई कांग्रेस ने सड़क तक ले जाने के लिए विशेष ऑनलाइन और ऑफलाइन पोस्टर तैयार किया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
PunjabKesari

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा था कि कल संसद में बहस का मसला प्रधानमंत्री ने अपने बयान में हमारे कुछ लोगों के दिलों में नफरत, भय और क्रोध पैदा किया। हम यह प्रमाणित करने जा रहे हैं कि सभी भारतवासियों के दिलों में प्रेम और करुणा से ही राष्ट्र का निर्माण होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!