टीआरएस और ओवैसी BJP के ‘सहयोगी’: राहुल गांधी

Edited By Anil dev,Updated: 03 Dec, 2018 03:20 PM

congress rahul gandhi telangana assembly elections bjp

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लोगों से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आरोप लगाया है कि तेलंगाना राष्ट्र समित (टीआरएस) और एआईएमआईएम, भारतीय जनता पार्टी की ‘बी’ और ‘सी’ टीम के रूप में काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लोगों से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए आरोप लगाया है कि तेलंगाना राष्ट्र समित (टीआरएस) और एआईएमआईएम, भारतीय जनता पार्टी की ‘बी’ और ‘सी’ टीम के रूप में काम कर रहे हैं। गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया ‘‘टीआरएस भाजपा की ‘बी’ टीम है और पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव तेलंगाना में  मोदी की मोहर बनकर काम करते हैं। 

TRS is the BJP's "B" team & KCR operates as Mr Modi's, Telangana Rubber Stamp.

Owaisi's, AIMIM is the BJP's "C" team, whose role is to split the anti BJP/ KCR vote.

Great people of Telangana, Modi, KCR & Owaisi are one. They speak in twisted tongues. Do not be fooled by them! pic.twitter.com/yIt6vlC6Wh

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2018


ओवैसी हैं भाजपा की ‘सी’ टीम की तरह 
एआईएमआईएम के ओवैसी भाजपा की ‘सी’ टीम की तरह हैं और उसका काम भाजपा और केसीआर विरोधी वोट पर सेंध लगाना है। तेलंगाना के निवासियों मोदी, केसीआर और वोवैसी एक ही हैं। वे सीधी बात नहीं कहते हैं। उनके चक्कर में मत आइए।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले भाजपा और टीआरएस पर अक्षम होने का आरोपा लगाया और कहा कि उनकी वजह से तेलंगाना के लोगों का स्वभाव बदल गया है।  उन्होंने ट्वीट किया ‘‘तेलंगाना का गठन आदर्श राज्य और बड़े सपने के साथ हुआ था, लेकिन पिछले चार साल के दौरान टीआरएस और भाजपा की अक्षमता, अहंकार और भ्रष्टाचार ने यहां के लोगों को चिड़चिड़ा बना दिया है।’’  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!