हाथरस की घटना पर PM मोदी की चुप्पी को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Edited By Anil dev,Updated: 05 Oct, 2020 05:16 PM

congress ranjan chaudhary hathras narendra modi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने हाथरस की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सोमवार को सवाल उठाया और कहा कि नरेंद्र मोदी को च्सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की जगह चुप रहो भारत, शांत रहो भारत का नया नारा गढऩा चाहिए।

कोलकता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने हाथरस की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सोमवार को सवाल उठाया और कहा कि नरेंद्र मोदी को च्सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की जगह चुप रहो भारत, शांत रहो भारत का नया नारा गढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी के पाखंड का खुलासा हो चुका है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री लोकल से लेकर ग्लोबल तक हर मुद्दे पर बोलते हैं तो फिर वह उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की हत्या और कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर चुप क्यों हैं। चौधरी ने ट्वीट किया, मोदी जी लोकल से लेकर ग्लोबल तक प्रत्येक मुद्दे पर मुखर रहते हैं, लेकिन हाथरस की दिल दहला देने वाली घटना पर चुप रहते हैं, आपको क्या हुआ मोदी जी? सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास? हाथरस के बाद पाखंड का खुलासा हो गया है।

 पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष ने यह भी कहा, च्च्मोदी जी बेहतर होगा कि आप नया नारा च्चुप रहो भारत, शांत रहो भारत गढ़ें। प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी और हाथरस की घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था। इस बीच, पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में हाथरस की घटना के खिलाफ धरना दिया। 

वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस ने घटना को लेकर सोमवार को मुंबई में प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने इस दौरान कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता पर कलंक है। उन्होंने घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की निन्दा की। थोराट और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने यहां सचिवालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सत्याग्रह प्रदर्शन किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!