भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, लोकसभा चुनाव की लड़ाई ‘मोदी बनाम भारत’

Edited By Yaspal,Updated: 21 Jan, 2019 06:41 PM

congress reversed on bjp s statement

कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के ‘मोदी बनाम अराजकता’ वाले फेसबुक पोस्ट तथा मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के एक बयान को लेकर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई ‘मोदी बनाम भारत’ की है। पार्टी ने यह भी कहा...

नई दिल्लीः कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के ‘मोदी बनाम अराजकता’ वाले फेसबुक पोस्ट तथा मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के एक बयान को लेकर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई ‘मोदी बनाम भारत’ की है। पार्टी ने यह भी कहा कि ‘संविधान को कमजोर करने और इसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने वाले’ अब विपक्षी एकजुटता से घबराए हुए हैं।
PunjabKesari
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जेटली के पोस्ट और जावड़ेकर के बयान का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बार मोदी बनाम भारत की लड़ाई है। मुकाबला मोदी जी ठगबंधन और जनता के जनबंधन के बीच होने जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक मंत्री (जावड़ेकर) कहते हैं कि मोदी जी के बाद देश में अराजकता पैदा हो जाएगी। यह फ्रांस के पूर्व शहंशाह लुई 15वें के समय दिए गए उस बयान की तरह है जिसमें कहा गया था कि लुई के बाद फ्रांस में बाढ़ आ जाएगी। सबको पता है कि लुई का क्या हश्र हुआ।’’
PunjabKesari
सिंघवी ने कहा, ‘‘सरकार के मंत्री इस तरह के बयान अहंकार की चरमसीमा के कारण दे रहे हैं। यह इस सरकार की घबराहट और बौखलाहट को भी दिखाता है।’’ गौरतलब है कि जेटली ने सोमवार को ‘2019 के लिए एजेंडा- मोदी बनाम अराजकता’ शीर्षक वाली फेसबुक पोस्ट में कहा कि आम चुनावों के लिए विपक्षी दलों के मोदी विरोधी एजेंडा अपनाने और चुनावी गणित का लाभ उठाने की दो तरफा रणनीति है।
PunjabKesari
जेटली ने लिखा, ‘‘क्या 2019 का चुनाव 1971 का प्रतिरूप होगा? यह मोदी बनाम अव्यावहारिक और अल्पकालिक गठबंधन होगा या यह मोदी बनाम अराजकता होगी।’’ इससे पहले, जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में अराजकता फैल जाएगी। सिंघवी ने कहा, ‘‘दुनिया का सबसे अनैतिक गठबंधन तो भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी में किया है। फिर वह इस अनैतिक गठबंधन को मंझधार में छोड़कर भाग भी गई।...अब भाजपा के गठबंधन के साथी उसे छोड़ रहे हैं।’’
PunjabKesari
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने विपक्षी नेताओं की कोलकाता में हालिया रैली की पृष्ठभूमि में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘संविधान को कमजोर करने और इसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने वाले’ अब विपक्षी एकजुटता से घबराए हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि जो लोग पहले भाजपा के 50 वर्षों तक सत्ता में बने रहने का दम भरते थे वे अब यह कहते घूम रहे हैं कि अगर वे इस बार हार गए तो 200 साल तक सत्ता में वापस नहीं आएंगे।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी के बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी जी का बयान कि 2019 का चुनाव विपक्ष की धन शक्ति और भाजपा की जन शक्ति के बीच होगा, बेहद हास्यास्पद है। यह जहां जमीनी हकीकत को नकारता है, वहीं जनता के विवेक का अपमान भी है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपके झूठे वादे व खोखले दोवों को जनता समझ चुकी है। अब नए सपने दिखाना बंद करें और अपनी वादा खिलाफी का जवाब दें। यह प्रवचन व प्रचार का समय नहीं है, बेहाल किसान और निराश नौजवान को जवाब देने का समय है।’’

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!