UP में जनता ''जंगल राज'' से पीड़ित और योगी सरकार बेपरवाह: कांग्रेस

Edited By vasudha,Updated: 26 Jun, 2019 11:19 AM

congress says people in the up suffer from jungle raj

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छेड़खानी का विरोध करने पर दलित परिवार पर गाड़ी चढ़ाने की कथित घटना की निंदा की। पार्टी ने कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जनता ''''जंगल राज'''' से परेशान है, लेकिन सरकार को कोई...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छेड़खानी का विरोध करने पर दलित परिवार पर गाड़ी चढ़ाने की कथित घटना की निंदा की। पार्टी ने कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जनता ''जंगल राज'' से परेशान है, लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं है। 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि भाजपा की अजय सिंह बिष्ट सरकार में उत्पीड़न, बलात्कार और महिला विरोधी अपराध आम बात हो गई है। दलित और कमजोर समुदाय को मुख्य रूप से निशाना बनाया जा रहा है। कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो चुकी है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लोग जंगल राज से पीड़ित हैं और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कोई परवाह नहीं है।खबरों के मुताबिक बुलंदशहर के चांदपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के ही दबंग आरोपियों ने दलित परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी से कुचल कर परिवार की दो महिलाओं की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!