तेलंगाना में कांग्रेस को झटका, विधानपरिषद के चार सदस्य टीआरएस में शामिल

Edited By shukdev,Updated: 21 Dec, 2018 06:23 PM

congress shocks telangana

तेलंगाना में कांग्रेस को शुक्रवार को तब झटका लगा जब चार विधानपरिषद सदस्यों ने विधान परिषद सभापति के. स्वामी गौड़ से उपरी सदन में उनकी पार्टी का विलय राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस में करने का अनुरोध किया। कांग्रेस एमएलसी- एम एस प्रभाकर राव, टी संतोष...

हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस को शुक्रवार को तब झटका लगा जब चार विधानपरिषद सदस्यों ने विधान परिषद सभापति के. स्वामी गौड़ से उपरी सदन में उनकी पार्टी का विलय राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस में करने का अनुरोध किया। कांग्रेस एमएलसी- एम एस प्रभाकर राव, टी संतोष कुमार, के दामोदर रेड्डी और अकुला ललिता ने सभापति से मुलाकात करके एक अर्जी सौंपी। विधान परिषद के चारों सदस्यों पत्र में कहा कि 20 दिसम्बर को विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें विधान परिषद में टीआरएस के साथ उसके विलय पर चर्चा हुई।

पत्र में लिखा गया है, ‘उक्त बैठक में हमने तेलंगाना विधान परिषद में तेलंगाना राष्ट्र समिति विधायक दल में विलय करने का फैसला किया है और सहमति जताई।’ उन्होंने कहा कि संविधान की दसवीं अनुसूची के पैरा चार के तहत तेलंगाना राष्ट्र समिति विधायक दल में विलय के लिए उनके पास आवश्यक संख्याबल है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधान परिषद में कांग्रेस के कुल छह सदस्य हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!