‘अग्निपथ' योजना को कांग्रेस ने राजनीतिक निर्णय करार दिया, कहा- देश की सरकार वीरों की नहीं सुनती

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Jun, 2022 09:11 PM

congress termed agneepath plan as a political decision

कांग्रेस ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ'' योजना को शुक्रवार को ‘राजनीतिक निर्णय'' करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या ‘नए भारत'' में देश के वीरों की नहीं, सिर्फ ‘मित्रों'' की सुनवाई होगी।

 

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ' योजना को शुक्रवार को ‘राजनीतिक निर्णय' करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या ‘नए भारत' में देश के वीरों की नहीं, सिर्फ ‘मित्रों' की सुनवाई होगी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का भी हवाला दिया जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि सेना के एक मानद कैप्टन के अनुसार, ‘अग्निपथ' योजना सेना को बर्बाद कर देगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत' में सिर्फ़ ‘मित्रों' की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?''

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 50 हजार युवाओं की भर्ती पक्रिया आगे बढ़ने के बाद भी ‘अग्निपथ' के कारण रद्द किए जाने के दावे वाली खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की तख़्त से बिना सोचे समझे देते है फ़रमान— देश और युवकों को भुगतना पड़ता है इसका अंजाम!'' कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस योजना से देश की सुरक्षा को नुकसान होगा और इसके साथ ही यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली है।'' उनके मुताबिक, ‘‘50 हजार युवा दौड़ और मेडिकल में पास हो गए थे।

इस नयी योजना के आने के बाद इनके साथ धोखा हुआ है। उनकी पूरी भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। अब इन्हें नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना होगा। पहले राज्यों का एक विशेष कोटा होता था। अब वह कोटा नहीं होगा।'' उन्होंने दावा किया कि अगर युद्ध की परिस्थिति में दो तरह के सैनिक होंगे तो यह खतरनाक स्थिति हो सकती है। कांग्रेस ने यह दावा भी किया, ‘‘अग्निपथ का यह निर्णय एक राजनीतिक निर्णय है। न तो किसी सैनिक ने योजना बनाई है और न ही सेना इस निर्णय के पक्ष में थी।''

सेना के पूर्व अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने यह आरोप लगाया कि मुख्य रक्षा प्रमुख (सीडीएस) की पात्रता से जुड़े दायरे का विस्तार किया गया जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों पर भरोसा नहीं है। गौरतलब है कि अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। चार साल बाद इनमें से केवल 25 प्रतिशत युवाओं की सेवा को नियमित किया जाएगा। इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन होने के बीच सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!